Jewelry Heist Armed Robbers Target Gold Trader in Bihar तमंचा लगा सराफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग लूटा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsJewelry Heist Armed Robbers Target Gold Trader in Bihar

तमंचा लगा सराफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग लूटा

Unnao News - बिहार थाना क्षेत्र में मुनऊखेड़ा और जपसरा गांव के बीच बुधवार को एक सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा लगाकर जेवरात से भरा बैग लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी को असंतुलित करके लूट की और भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 26 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
तमंचा लगा सराफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग लूटा

सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊखेड़ा व जपसरा गांव के बीच बुधवार दोपहर बाजार जा रहे सर्राफा कारोबारी को बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा लगाकर जेवरात से भरा बैग लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित से जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश ने जुटी है। बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर वार्ड नंबर दस के रहने वाले उमेश कुमार सोनी बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाज़ार रायबरेली जनपद के बरवलिया अपनी स्कूटी से जा रहा था। मुनऊखेड़ा व जपसरा गांव के बीच दोपहर दो बाइकों में सवार चार लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी को पीछे से लात मारकर असंतुलित कर दिया। जब तक वह कुछ समझ कर संभल पाता, उसे पहले ही लुटेरों ने तमंचा लगाकर सोने व चांदी से भरे जेवरात का बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे रायबरेली जिला की ओर भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यापारी से जानकारी लेने के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई है। उमेश कुमार सोनी ने बताया कि वह कारीगरी का कार्य करता है और उसके झोले में ग्राहकों के रिपेयर किए हुए तथा नए बनाए गए करीब सात लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात मौजूद थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों सहित व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। इस घटना से लगभग एक पखवाड़ा पहले देवारा नहर पुल के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े दम्पति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने अभी तीन दिन पहले दम्पत्ति से हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना को लेकर स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों के संगठन में नाराजगी व्याप्त है। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। पीडित से पूछताछ कर लूटेराें की तलाश की जा रही है। जल्द मामले से पर्दाफाश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।