ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में मुआवजे के लिए शव रखकर लगाया जाम

उन्नाव में मुआवजे के लिए शव रखकर लगाया जाम

Jam was laid in Unnao for compensation

Jam was laid in Unnao for compensation
1/ 2Jam was laid in Unnao for compensation
Jam was laid in Unnao for compensation
2/ 2Jam was laid in Unnao for compensation
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 31 Oct 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू नगर मोड़ पर रज्जन तिवारी के प्लाट पर शुक्रवार को खुदाई के दौरान बीम धंसने से चार मजदूर दब गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी। शनिवार शाम शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल के सामने फोरलेन पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया। परिजनों मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में चार लाख के मुआवजे पर समझौता हुआ।

आजाद नगर निवासी सुरेश के बेटे रोहित उर्फ कल्लू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन लेकर घर पहुंचे। इससे पहले मरहला चौराहे पर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद थे। उन्हें सूचना मिल गई थी कि परिजन जाम लगा सकते हैं। पुलिस ने शव को वहीं रोक लिया। इसके बाद मृतक की पत्नी चांदनी और परिजनों संग ग्रामीण नेहरू नगर के सामने पहुंच गए। वहां दोनों ओर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे।

आधा घंटे तक जाम लगा रहा। शव रखकर सड़क किनारे काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत करा कर जाम हटवाया। परिजन पंद्रह लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे। काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही। मुआवजे की बात तय होने तक शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें