ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावबीच सड़क पर हाइड्रा खड़ा होने से बैराज मार्ग पर लगा जाम

बीच सड़क पर हाइड्रा खड़ा होने से बैराज मार्ग पर लगा जाम

शुक्लागंज, संवाददाता। शनिवार सुबह पीक ऑवर के समय नवीन पुल और बैराज मार्ग पर

बीच सड़क पर हाइड्रा खड़ा होने से बैराज मार्ग पर लगा जाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 22 Jan 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्लागंज, संवाददाता।

शनिवार सुबह पीक ऑवर के समय नवीन पुल और बैराज मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा। जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गये। जाम में फंसकर राहगीरों के अलावा कानपुर ड्यूटी जाने वालों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।

शनिवार सुबह से ही डिवाइडर में लगने वाले लोहे के जाल को ब्रिज के ऊपरी हिस्से में पहुंचाने के लिए हाइड्रा को बैराज मार्ग के किनारे खड़ा कर दिया गया। जिससे मार्ग सकरा हो गया और जाम लग गया। साढे बारह बजे ट्रेन के आने के कारण क्रासिंग बंद हो गई। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे, किसी तरह पीआरडी जवानों ने एक तरफ का ट्रैफिक रोक कर यातायात सुचारू कराया। दिन में कई बार लगे जाम से राहगीरों को खासी दिक्कत हुई। वहीं नवीनपुल पर सुबह पीक ऑवर के दौरान जाम लग गया, जिसके कारण स्कूली बच्चे, नौकरी वाले फंस कर हलकान हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े