मुख्य अभिंयता ने किया ओटीएस शिविर का निरीक्षण, सुनीं समस्याएं
Unnao News - सरकारी अधिकारियों ने ओटीएस के शिविर का निरीक्षण किया। मध्यांचल चीफ आरपी प्रसाद ने उपभोक्ताओं से लाभ पर चर्चा की। उपभोक्ताओं ने मासिक बिल न मिलने की शिकायत की, जिस पर मुख्य अभियंता ने सुधार के निर्देश...

सोनिक, संवाददाता। ओटीएस के शिविर का निरीक्षण अब शासन के अफसरों ने शुरू किया है। बुधवार को सराय कटियान में लगे कैंप का औचक निरीक्षण मध्यांचल चीफ आरपी प्रसाद ने किया। उन्होंने यहां उपभोक्ताओं से ओटीएस सम्बंधी लाभ पर चर्चा की। किसी भी समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए मौजूद अभियंताओं को निर्देशित भी किया। उपभोक्ताओं ने खपत के अनुसार मासिक बिल न मिलने की शिकायत की। इस पर मुख्य अभियंता ने निर्देश दिया कि जिन उपभोक्ताओं के यहां बिल खपत से अधिक आ रहा है। उनकी जांच कर सुधार कराएं। शाम तक 60 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। तकरीबन इन उपभोक्ताओं ने 4.10 लाख रुपये बकाया बिजली बिल भी जमा किया। इस दौरान जेई विजयपाल, टीजीटू नीरज आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।