ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावगोलीकांड मामले में पिता पुत्र समेत तीन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

गोलीकांड मामले में पिता पुत्र समेत तीन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिनामखेड़ा व समाधा गांव स्थित मार्ग के...

गोलीकांड मामले में पिता पुत्र समेत तीन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 12 Jul 2022 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

असोहा, संवाददाता।

थाना क्षेत्र के हरिनामखेड़ा व समाधा गांव स्थित मार्ग के बीच रविवार देर रात गोली मार युवक को जख्मी कर दिया गया था। जख्मी युवक का हैलट में इलाज होने से हालत सामान्य बताई जा रही है। उधर जख्मी युवक के बेटे ने पुलिस में तहरीर देकर पिता पुत्र समेत तीन पर हत्या का प्रयास किए जाने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

बतातें चलें कि चंदनखेड़ा गांव का रहने वाला बलराम यादव रविवार देर रात घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही तीन लोगों ने उस पर हमला कर फायर कर दिया। प्राथमिक उपचार बाद सीएचसी से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत नाजुक देख इमर्जेंसी डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया था। हैलट में इलाज बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। जख्मी बलराम के बेटे देवेन्द्र ने पुलिस में तहरीर देकर सुलेचंद्र व उसके बेटे सर्वेश और हेमराज पर गोली मारकर हत्या का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। असोहा इंस्पेक्टर राज कुमार ने बेटे की तहरीर के आधार पर तीनों पर हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

आरोपितों ने कहा कि रंजिशन लगाया जा रहा फर्जी आरोप

आरोपित हेमराज की मां कूषाला ने बताया कि उसे एक बीघा भूमि आवंटन में मिली थी। जिस पर उसका कब्जा है। मगर बलराम व उसके भाई उन्हें भूमि जोतने-बोने नहीं देते हैं। शनिवार को हम सभी खेत जुतवाने गए थे। जहां बलराम ने अपने भाईयों संग मिलकर उसके पति अयोध्या व बेटे हेमराज को पीटा और खेत नहीं जोतने दिया। जिसकी उन्होंने थाना में एनसीआर भी दर्ज कराई। उधर, दूसरे आरोपित सुलेचंद की पत्नी अनीता ने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड से तीन साल पहले लगभग 40 हजार रुपये बलराम ने बेटे के इलाज के लिए निकलवाए थे। मांगने पर पिछले तीन साल से टहला रहा था। 12 दिसंबर 2021 में बलबीर व उसके भाईयों ने मेरे घर में घुस कर मारपीट की थी। मामले की शिकायत एसपी से करने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की थी। शनिवार को कुषाला के परिजनों के मारपीट में वह गवाही थे। जिससे आरोपितों ने उन्हें भी पीट दिया था। सभी आरोपितों के अनुसार पुरानी रंजिश में उनपर हमले का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि वह घटना के समय मौके पर मौजूद भी नहीं थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें