गोशाला की जमीन पर अवैध कब्जे को बुलडोजर से ढहाया
सोनिक, संवाददाता। सदर तहसील की ग्राम पंचायत कुईथर में पंद्रह दिन पहले...
सोनिक, संवाददाता।
सदर तहसील की ग्राम पंचायत कुईथर में पंद्रह दिन पहले किसानों ने मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद होने पर बड़ी गोशाला का निर्माण कराने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा था और जल्द से जल्द एक बड़ी गोशाला का निर्माण पशुचर की जमीन पर कराने का आश्वासन देकर किसानों को शांत करा दिया था। पशुचर की जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों ने कई मकान बना रखे हैं। इस जमीन को खाली कराने के लिए शनिवार सुबह नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, राजस्व लेखपाल व प्रसासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची। उन्ही की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कराने का काम शुरू हुआ तो कई लोग विरोध में उतर आए। इसे देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच थाना प्रभारी ढ़ी राघवन सिंह मौके पर पहुचे। चेतावनी दिया फिर ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो गया। इसके अलावा जो मकान पशुचर जमीन पर बने हैं उन्हें भी ध्वस्त किया जाएगा। जमीन खाली होने के बाद गोशाला निर्माण का कार्य शुरू होना तय हुआ हैं।
