ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावमुसाफिरों को भिजवाया घर

मुसाफिरों को भिजवाया घर

अक्सर आम नागरिकों के सामने पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें सामने आती हैं। मगर कभी-कभी पुलिस की मानवीय चेहरा भी देखने को मिल ही जाता है। शनिवार को नानामऊ तिराहा व तिकोनिया पार्क के पास ड्यूटी पर मुस्तैद...

मुसाफिरों को भिजवाया घर
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 28 Mar 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्सर आम नागरिकों के सामने पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें सामने आती हैं। मगर कभी-कभी पुलिस की मानवीय चेहरा भी देखने को मिल ही जाता है। शनिवार को नानामऊ तिराहा व तिकोनिया पार्क के पास ड्यूटी पर मुस्तैद सिपाही दूरदराज से पैदल चलकर आने वाले यात्रियों को भार वाहनों से घरों को भेजते दिखाई दिए। नानामऊ तिराहे पर ड्यूटी कर रहे मुख्य आरक्षी ईश्वर दयाल आने जाने वाले ट्रकों को रुकवाते और उनके चालकों से मिन्नतें कर पैदल सफर कर रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की विनती करते रहे। पुलिस की विनती पर चालक मुसाफिरों को बिठाकर रवाना हो जाते। इसी तरह तिकुनिया पार्क के पास मौजूद पुलिसकर्मी भी दिल्ली व चंडीगढ़ आदि शहरों से किसी तरह बांगरमऊ आए मजदूरों को भार वाहनों पर बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें