ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावमहंगाई की मार:एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो

महंगाई की मार:एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो

उन्नाव, संवाददाता। एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो... पुलवामा हमले के

महंगाई की मार:एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 22 Jan 2023 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव, संवाददाता।

एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो... पुलवामा हमले के बाद बाजार में पिछले साल की अपेक्षा इस साल आम जनता को डेढ़ गुना अधिक धनराशि खर्च कर नमक उपलब्ध हो पा रहा है। आलम यह है कि बाजारों में पिछले साल 20 रुपये में मिलने वाला एक किलो नमक का पैकेट अब 28 से 30 रुपये तक मिल रहा है। हिन्दुस्तान टीम ने बाजार पहुंच हकीकत परखी तो लोगों का कहना है कि अब खाने में एक चुटकी नमक डालने की भी कीमत समझ में आने लगी है।

सेंधा व काला नमक के दाम भी बढ़े

बतातें चलें कि बाजार में मौजूद समय अधिकतर ब्रांडेड कंपनी के नमक 30 रुपये तक मिल रहे हैं। बिना ब्रांडेड कंपनी के नमक बीस रुपये तक उपलब्ध हो जा रहे हैं। उधर, सेंधा व काला नमक भी पिछले साल से एक फीसदी बढ़े दाम पर मुहैय्या हो रहा है। सेंधा नमक एक किलो 80 रुपये और काला नमक भी 50 रुपये किलो के दाम पर बिक्री हो रहा है। वहीं, लो सोडियम नमक 50 रुपये के दाम पर मिल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें