
हार्ट अटैक से युवक की मौत, पत्नी मारपीट का लगा रही आरोप
संक्षेप: Unnao News - फतेहपुर चौरासी के कोरटगंज शिवपुरी गांव में प्रमोद की अचानक तबियत बिगड़ने से बांगरमऊ सीएचसी पर मौत हो गई। पत्नी पम्मी ने पति की मौत का आरोप परिवार के सदस्यों पर लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक...
फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के कोरटगंज शिवपुरी गांव में बुधवार सुबह युवक की हालत बिगड़ने से बांगरमऊ सीएचसी पर मौत हो गई। पति की मौत को लेकर पत्नी ने परिजनों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया जाता रहा। सीएचसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोरटगंज शिवपुरी गांव के रहने वाले राजू के पैंतालीस वर्षीय बेटे प्रमोद का अपने घरवालों से बंटवारे का मामला चल रहा था।
पिछले दिनों मामले को लेकर कुछ फैसला भी हो गया था। बुधवार को प्रमोद घर पर कुछ निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा था। तभी भाइयों व पिता से विवाद हो गया। उसके बाद अचानक प्रमोद की हालत बिगड़ गई। तभी प्रमोद को लेकर पत्नी पम्मी व अन्य घरवाले बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी पम्मी ने आरोप लगाया कि पति के साथ पिता व भाई ने मारपीट की थी। जिससे उसकी मौत हो गई है। उधर, ग्रामीणों में चर्चा रही कि निर्माण कार्य के समय अचानक तबियत खराब होने से मौत हुई है। मृतक प्रमोद के दो बेटे व दो बेटियां हैं। मृतक प्रमोद मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता था। प्रमोद की मौत से पत्नी व बच्चों का रो रोकर बेहाल होते रहे। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। पत्नी से तहरीर दिए जाने पर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




