हाथरस कांड: कैंडिल मार्च निकाल दोषियों को फांसी की मांग
Hathras scandal: candle march removed and culprits hanged
हाथरस कांड पर बुधवार को बाबा साहब भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने कैंडिल मार्च निकाला और रेप पीड़ित मृतका को श्रृद्धांजलि दी। सदस्यों के हाथों में कैंडिल के अलावा दोषियों को फांसी की सजा देने वाले स्लोगन लिखे थे। उधर, करणी सेना ने भी मार्च निकाला। कैंडिल मार्च के दौरान प्रदर्शन करने वालों के हाथ में दोषियों को फांसी दिलाने की मांग वाली तिख्तियां थी।
देर शाम कांग्रेस सेवा दल ने भी हाथरस कांड पर प्रदर्शन किया। दल ने कैंडिल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रृद्धांजलि दी। दोषियों को फांसी देने की मांग की। इसके अलावा सफीपुर में सपा नेता स्वरित चौधरी के नेतृत्व में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। कैंडिल मार्च निकाल कर मृतका को श्रद्धांजलि दी। दुष्कर्म और हत्या के आरोपितों को फांसी की सजा की मांग की