तीन जनवरी को होगा सद्भावना संत सम्मेलन
Unnao News - मानव उत्थान सेवा समिति ने 3 जनवरी को बांगरमऊ के नानामऊ मार्ग स्थित सिंदोही देवी मंदिर में सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन करने की घोषणा की है। इस सम्मेलन में स्वामी सतपाल महाराज की शिष्या महात्मा ज्योति...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Dec 2024 10:46 PM

बांगरमऊ, संवाददाता। मानव उत्थान सेवा समिति ने नगर के नानामऊ मार्ग स्थित सिंदोही देवी मंदिर प्रांगण में 3 जनवरी को सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन में स्वामी सतपाल महाराज की शिष्या महात्मा ज्योति बाई गोरखपुर और हंस आश्रम उन्नाव प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई व मानसी बाई का आध्यात्मिक प्रवचन होगा। उक्त जानकारी आयोजक राम रतन यादव ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।