कलात्मक क्षमता के विकास को सांस्कृतिक मंच अहम
Unnao News - उन्नाव के हैप्पी फेसेस विद्यालय एवं सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ग्रैंड पेरेंट्स डे पर छात्रों ने अपने दादा-दादी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से...

उन्नाव, संवाददाता हैप्पी फेसेस विद्यालय एवं सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समाप्त हुआ। दूसरे दिन को समर्पण द ग्रैंड पैरेंट्स डे फ्रोजन फेरी लैंड केरूप में खुशी के साथ मनाया गया। दोनों विद्यालयों के प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स दादा दादी एवं नाना नानी को अपना प्रेम व सम्मान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रस्तुति किया। संस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य के साथ माता सरस्वती की वंदना, हिंदी एवं अंग्रेजी गीत, समूह गान, एकता एवं भाईचारे पर आधारित लघु नाटक, ग्रैंड पैरेंट्सडे पर आधारित. नाट्य, सिंड्रेला नाटिका को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया ।सभी उपस्थित अभिभावकों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्ले ग्रुप की नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रैंप वॉक रहा। मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधक आनंद आहूजा ने शिक्षा के साथ-साथ अपनी कलात्मक क्षमता का विकास करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही एक कुशल प्रबंधन कर्ता के रूप में विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं सभी आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान चेयरपर्सन रोमा आहूजा, रिचा शर्मा सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।