ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावमृतक को आवंटित कर दिया आवास, वीडीओ निलम्बित

मृतक को आवंटित कर दिया आवास, वीडीओ निलम्बित

जनता दर्शन में मिली शिकायत की जांच में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मिले भारी घालमेल में सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया। ग्राम प्रधान पर पहले ही एफआईआर कराई जा चुकी...

मृतक को आवंटित कर दिया आवास, वीडीओ निलम्बित
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 19 Aug 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जनता दर्शन में मिली शिकायत की जांच में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मिले भारी घालमेल में सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया। ग्राम प्रधान पर पहले ही एफआईआर कराई जा चुकी है। इसके अलावा ग्राम सभा को आवंटित सभी आवासों की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए गए। हसनगंज ब्लॉक के आजमखेड़ा मजरा आदमपुर भासी के लोगों ने एसडीएम हसनगंज को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवंटन में प्रधान व सेक्रेटरी पर पैसा लेकर आवास देने का शिकायती पत्र दिया था। इसकी जांच कराई गई तो यह जानकारी सामने आयी कि प्रधान ने 30-30 हजार रुपए लेकर आवासों का आवंटन कराया है। जांच रिपोर्ट पर ग्राम प्रधान सुनील कुमार करकेटा के विरुद्व एक सप्ताह पहले एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। पूरे मामले की जांच परियोजना निदेशक डीआरडीए को दी गयी थी। पीडी एके पाण्डेय ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि प्रधान ने भीखा पुत्र छेदा जो दो महीना पहले मर चुका है। जांच रिपोर्ट में मृत प्रमाण पत्र संलग्न भी है। प्रधान ने भीखा पुत्र प्रसाद का फोटो और खाता दिखाकर धनराशि का भुगतान करा लिया। एसडीएम के निर्देश पर प्रधान संतोष कुमार के विरुद्ध हसनगंज थाने में चार दिन पहले एफआईआर दर्ज करा दी गयी थी। आवास आवंटन में धांधली में संलिप्तता पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार करकेटा को निलम्बित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने सेक्टर प्रभारी जिसने प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की जांच की उसके विरुद्व भी निलम्बन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें