ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में कोरोना से चार की मौत, 297 नए संक्रमित

उन्नाव में कोरोना से चार की मौत, 297 नए संक्रमित

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद कोरोना से संक्रमित चार लोगों ने कोविड अस्पताल

उन्नाव में कोरोना से चार की मौत, 297 नए संक्रमित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावWed, 28 Apr 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना से संक्रमित चार लोगों ने कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि जिले में 297 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। मंगलवार को कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन से 250 लोग स्वस्थ भी हुए।

नवाबगंज निवासी गनेश प्रसाद, शहर के शिवनगर की कामिनी श्रीवास्तव, कलक्टरगंज की पूनमरानी और सदर तहसील की भवानीखेड़ा की रामदेवी को संक्रमित होने पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। इसके अलावा नवाबगंज में 25, पुरवा में 4, सफीपुर में 4, मियागंज में 41, असोहा में 17, सिकंदरपुर सरोसी में 3, बीघापुर में 19, औरास में 22, सुमेरपुर में 21, हिलौली में 18, हसनगंज में 28, बांगरमऊ में 5, बिछिया में 4, फतेहपुर चौरासी में 6, गंजमुरादाबाद में 24, उन्नाव शहर में 32 और शुक्लागंज में 11 लोग संक्रमित मिले।

सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से चार की मौत हुई है और 297 संक्रमित मिले हैं। होम आइसोलेशन में 236 और सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें