Football Competition at Pandit Deendayal Upadhyay Stadium St Lawrence School Wins Trophy सरसैयद को हराकर सेंट लॉरेंस ने जीता फाइनल का खिताब, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFootball Competition at Pandit Deendayal Upadhyay Stadium St Lawrence School Wins Trophy

सरसैयद को हराकर सेंट लॉरेंस ने जीता फाइनल का खिताब

Unnao News - उन्नाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कई स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें सेंट लॉरेंस स्कूल ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 6 Sep 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
सरसैयद को हराकर सेंट लॉरेंस ने जीता फाइनल का खिताब

उन्नाव। बाईपास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, फाइनल मुकाबला जीतकर सेंट लॉरेंस स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की। बाईपास स्थित स्टेडियम में अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शौर्य अरोरा व डीआईओएस सुनील दत्त ने किया। प्रतियोगिता में सरसैयद, सेंट लॉरेंस, किंग्सन इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सरसैयद तथा सेंटलॉरेंस के बीच खेला गया। जिसमें सेंटलॉरेंस की टीम ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं प्रतियोगिता के बीच में एक अंडर 14 गर्ल्स फ्रेंडली मैच भी कराया गया। जिला क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पवन, शिवम, अश्विनी, सुरेंद्र, रामजी, रानू, सलमान, नसीम अहमद, विवेक, आजम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।