Fog and Rain Disrupt Highway Construction Work in Unnao बूंदाबांदी से हाईवे पर सिर्फ दो ही गार्डर रखे जा सके, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFog and Rain Disrupt Highway Construction Work in Unnao

बूंदाबांदी से हाईवे पर सिर्फ दो ही गार्डर रखे जा सके

Unnao News - उन्नाव में कोहरे और बूंदाबांदी के कारण हाईवे पर निर्माण का काम प्रभावित हो रहा है। रविवार सुबह गर्डर रखने का काम शुरू नहीं हो पाया। बारिश के कारण कार्य में बाधा आई, लेकिन आधे घंटे बाद काम फिर से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बूंदाबांदी से हाईवे पर सिर्फ दो ही गार्डर रखे जा सके

उन्नाव, संवाददाता। कोहरे की धुंध और बूंदाबांदी से हाईवे पर निर्माणधीन काम प्रभावित होने की संभावना है। सोनिक क्षेत्र में गर्डर रखने का काम रविवार सुबह दस बजे शुरू होना था, लेकिन साढ़े 11 बजे तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके बाद कर्मी गार्डर रखने ही वाले थे कि बारिश के फुहारों ने उनको भीगा दिया। इस कारण काम फिर रुका रहा। हालांकि, आधे घंटे बाद काम ने रफ्तार पकड़ी और शाम साढ़े चार तक काम चलता रहा। पीएनसी अफसरों के मुताबिक, 16 गर्डर रखने हैं। इसमें दो गर्डर रविवार को रखे गए। 20 जनवरी के पहले इस कार्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक मोड़ के पास अंडरपास बनाया जा रहा है। हाईवे की दोनों लेन के ऊपर 16-16 गर्डर लगाने के बाद स्लैब डाली जाएगी। निर्माण एजेंसी ने 20 अक्तूबर से पांच नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन लिया था। एक महीने में एक लेन पर 16 गर्डर रखने का काम हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।