ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावफाइलेरिया की दवाओं का वितरण 20 से होगा

फाइलेरिया की दवाओं का वितरण 20 से होगा

उन्नाव। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 नवंबर से अभियान चलाकर आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां से घर घर जाकर डीईसी व एबलेंडाजाल टैबलेट का वितरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. राजेन्द्र...

फाइलेरिया की दवाओं का वितरण 20  से होगा
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 31 Oct 2017 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 नवंबर से अभियान चलाकर आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां से घर घर जाकर डीईसी व एबलेंडाजाल टैबलेट का वितरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभियान का माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। फाइलेरिया से संबंधित टैबलेट बीमार वृद्ध, दो साल तक के नीचे के बच्चों और गर्भवती महिलाएं न खाएं। कोई भी टैबलेट खाली पेट न खाए है। दो साल से पांच साल तक के बच्चों को 100 मिली की एक डीईसी व एक एबलेंडाजाल टैबलेट लेनी चाहिए। छह से 14 साल तक के बच्चों को दो डीईसी व एक एबलेंडाजाल और 15 से ऊपर वाले लोगों को तीन डीईसी व एक एबलेंडाजाल टैबलेट खानी चाहिए। एबलेंडाजाल टैबलेट को चूसना होगा। यह अभियान 20 से 22 नवंबर तक चलेगा और छूटे हुए लोगों ने 23 से 25 नवंबर पर घर घर जाकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां दवाईयां वितरित करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें