.असोहा में युवक पर किशोरी को ले जाने का केस दर्ज
Unnao News - असोहा के एक गांव में एक पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर भगा लिया है। पिता ने बताया कि उसकी बेटी 25 दिसंबर को घर पर अकेली थी और जब वह वापस आया,...

असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर नाबालिग बेटी को युवक से बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 दिसंबर को घर पर उसकी चौदह वर्षीय बेटी अकेली थी। वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। जब घर आया तो बेटी गायब थी। काफी खोजबीन की और अगल बगल पता किया। मगर उसका कही कुछ पता नहीं चल सका है। तब पीड़ित पिता ने बताया कि कोई नीरज नाम का युवक बेटी को फोन कर परेशान करता था। नीरज ही उसकी नाबालिग बेटी को बहला कर भगा ले गया है। थाना प्रभारी विमल कांत गोयल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।