एसडीएम ने फॉर्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को सुना
Unnao News - बीघापुर में किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम रनवीर सिंह ने क्षेत्र के जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी...

बीघापुर, संवाददाता। फॉर्मर रजिस्ट्री कराने में किसानों को कई समस्याएं आ रही हैं। रविवार को एसडीएम रनवीर सिंह क्षेत्र के जनसेवा केद्रों में पहुंचे। यहां फॉर्मर रजिस्ट्री कराने आए किसानों से बातचीत की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। शासन ने किसान सम्मान निधि के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। 31 दिसंबर तक योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना है, लेकिन रजिस्ट्री कराने में किसानों को समस्याएं आ रही है। रविवार को एसडीएम रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला, लेखपाल संदीप ने बीघापुर, घाटमपुर, धानीखेड़ा, टेढ़ा, बारा सहित अन्य स्थानों पर संचालित जनसेवा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की। उन्होने केंद्र संचालकों से कहा कि किसानों के साथ किसी तरह की अवैध वसूली न हो, शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।