ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावलुप्त हो रही मातृभाषा, चिंतन में जुटे साहित्यकार

लुप्त हो रही मातृभाषा, चिंतन में जुटे साहित्यकार

सुमेरपुर स्थित इंटर कालेज में लुप्त हो रही अपनी मातृ भाषा को बचाने के लिए बात कही कार्यक्रम का आयोजन किया...

लुप्त हो रही मातृभाषा, चिंतन में जुटे साहित्यकार
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 21 Apr 2018 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सुमेरपुर स्थित इंटर कालेज में लुप्त हो रही अपनी मातृ भाषा को बचाने के लिए बात कही कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी, साहित्यकार व शिक्षकों ने उपस्थित होकर लुप्त हो रही हिन्दी भाषा पर चिंतन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

सुमेरपुर स्थित पं. शिवराज बली रामशंकर इंटर कालेज में हिन्दी भाषा को बचाने के लिए अपनी बोली नयी पीढ़ी कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी भास्कर स्वरूप महाराज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आये वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भदौरिया ने कहा कि बोली और भाषा हमारी मां है, आज हम इसको तिलांजलि दे रहे हैं। जो भाव हम अपनी मातृ भाषा में व्यक्त कर सकते हैं व अन्य भाषा में नहीं। हमारी युवा पीढ़ी को अपनी बानी में कठिनाई होने लगी है।

हम एक वृक्ष थे जो आज अपनी भाषा का प्रयोग न कर अपनी ही जड़ से कट रहे हैं। हम लोग निवेदन की भाषा छोड़कर खड़ी भाषा के रूप में आदेशात्मक भाषा स्वीकार कर लिया है। हमने समस्या रखी है समाधान आप सबको खुद करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये स्वामी भास्कर स्वरूप महराज ने कहा कि संस्कारों के कारण खान पान पर असर हो रहा है। हमारे संस्कारों में गिरावट आयी है। आज की युवा पीढ़ी का संस्कारवान न होने में सबसे बड़े दोषी उनके माता -पिता है। साहित्यकार डॉ. गणेशनारायन शुक्ला ने कहा कि बोली संस्कारों व परम्पराओं से बनती है। हमारी संस्कृति लुप्त होने से ही हमारी बोली भी विलुप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कवियों व साहित्यकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वो लुप्त हो रही भाषा को संभालने का काम करें। इस अवसर पर कवि सुरेश फक्कड, राजबक्स सिंह, संकठा प्रसाद दीक्षित, राम सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, विष्णु मोहन सिंह ने भी अपनी भाषा के प्रति विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमोद नारायण द्विवेदी, रामहेत सिंह, अवधेश दीक्षित, इन्द्रबहादुर सिंह, मनमोहन सिंह, संजय अवस्थी नरेश मिश्रा, महेश सिंह, रेखा मिश्रा समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें