विकास के नाम पर प्रकृति से किया जा रहा खिलवाड़
Unnao News - सुमेरपुर में एक पर्यावरण गोष्ठी में पूर्व मंत्री अशोक कुमार बाजपेई ने कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा भयानक हो रहा है। उन्होंने सभी को पौधों के संरक्षण का संकल्प लेने के लिए प्रेरित...

सुमेरपुर। विकास के नाम पर प्रकृति से जिस तरह खिलवाड किया गया है, उसका नतीजा सामने है। कहीं बादल फट रहें है तो कहीं पहाड़ टूट रहे हैं। पेडों से वातावरण अच्छा रहता है। आज प्रकृति का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है। उक्त बातें तहसील बीघापुर क्षेत्र के पतारी भगवंतनगर स्थित निराला इंटर कालेज में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी व वरिष्ठजन सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री अशोक कुमार बाजपेई ने कही। उन्होने कहा कि प्रकृति अपना प्रकोप दिखाकर हमें आगाह कर रही है कि हमें प्रकृति से खिलवाड नही करना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता संजय शुक्ला ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी जागरूक होना पड़ेगा।
पौध लगाने के साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक, राजस्व, शिक्षक व अन्य वरिष्ठों ने पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। आयोजक संजय शुक्ला ने सभी को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुंदरलाल बाजपेई, आनंदमोहन द्विवेदी, राजबख्श सिंह, मनोज शुक्ला, योगेन्द सिंह, शिवम तिवारी, अंकित, राघवेन्द्र सिंह, आंशू सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




