Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावElection Results Declared for Pradhan and BDC Vacant Positions in Unnao

उपचुनाव में अनुज बीडीसी और धर्मेंद्र, सोफिया, विजय बने प्रधान

उन्नाव में प्रधान और बीडीसी के रिक्त पदों के लिए चुनाव पूरे हुए, जीत के समर्थकों ने किया स्वागत। धर्मेंद्र ने प्रधान पद जीता, सोफिया बानो और विजय शंकर भी विजयी हुए।

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 8 Aug 2024 07:05 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। प्रधान और बीडीसी के रिक्त पदों पर चुनाव पूरा कर लिया गया है। मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना करके विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जीत के समर्थकों ने प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। रिटर्निंग अफसरों ने जीत का प्रमाण सौंपा। जिले में औरास, बीघापुर, फतेहपुर चौरासी व सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड कार्यालयों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले स्ट्रांगरूम से मतपेटियों को लाया गया। फिर मतपत्रों के बंडल बनाए गए। करीब 10 बजे से मतपत्रों को गिनना शुरू हुआ। औरास ब्लॉक की ग्राम पंचायत बछौली में रिक्त प्रधान पद के लिए 2216 मत पड़े थे। प्रधान पद को उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे। आखिरी राउंड की मतगणना संपन्न होने के बाद धर्मेंद्र उर्फ बड़कान को 1277 मत मिले। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी रामदुलारी को 443 मतों से हरा दिया। रामदुलारी को 834 मतों से ही संतोष करना पड़ा। तीसरे प्रत्याशी मनोज कुमार को मात्र 37 वोटों से संतोष करना पड़ा। 68 मत अवैध घोषित हुए। विजयी धर्मेंद्र को एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की रिक्त प्रधान सीट पर सोफिया बानो ने 160 मतों से जीत का परचम लहराया। सोफिया को 858 और प्रतिद्वंदी मंजू को 698 मत मिले। फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत दबौली में रिक्त ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव की संपन्न हुई मतगणना में विजय शंकर ने प्रतिद्वंदी को 32 मतों से हराकर जीत दर्ज की। विजय शंकर को 711, सुनील कुमार को 679 व नीरज कुमार को 576 मत मिले। 63 मत अवैध निकले। बीघापुर की वार्ड संख्या 65 की रिक्त बीडीसी सीट पर जीत अनुज कुमार के हाथ लगी। अनुज ने प्रतिद्वंदी अजीत कुमार को 256 मतों से हराया। अनुज को 500 और अजीत को 244 वोट मिले। सहायक निर्वाचन अ​धिकारी वीके श्रीवास्तव ने बताया कि उपचुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बीडीसी की एक और ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्त 45 सीटों की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें