उन्नाव में टायफाइड के आठ, डेंगू के चार नए मरीज
उन्नाव | संवाददाता वायरल के साथ टायफाइड बुखार ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को जांच में आठ और मरीज टायफाइड के मिले। जिला अस्पताल...
उन्नाव | संवाददाता
वायरल के साथ टायफाइड बुखार ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को जांच में आठ और मरीज टायफाइड के मिले। जिला अस्पताल में हुई जांच में अब तक 192 लोग टायफाइड से पीड़ित पाए गए हैं। जिला अस्पताल में 41 लोगों ने टायफाइड और पांच मरीजों की डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया। गुरुवार को आई 39 मरीजों की रिपोर्ट में चार मरीजों में डेगूं की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि सैल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया की वजह से टायफाइड होता है। बैक्टीरिया का शरीर के अंदर तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ मुंह है। टायफाइड की संभावना पर 41 लोगों की जांच की गई। 36 मरीजों की मलेरिया और पांच मरीजों का डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया।
उधर, सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले के क्षेत्रों से 39 मरीजों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। जिसमें जनपद के चार मरीजों को डेंगू से पीड़ित पाया गया है। इनमें सुमेरपुर के छाछीराईखेड़ा में दो, सफीपुर के मुबारकपुर में एक, पुरवा के भितरगंज में एक युवक डेंगू संक्रमित मिला है। जिले में अब तक डेंगू के 36 मामले सामने आ चुके हैं।
