सड़क हादसों में आठ घायल
Unnao News - गंजमुरादाबाद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चार अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गए। पहली घटना में ई-रिक्शा पलटने से चार लोग घायल हुए, जबकि अन्य घटनाओं में बस गिरने और बाइक दुर्घटनाओं में चार और...

गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चार अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल हुए। पहली घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के माढ़ापुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास हुई। सवारियों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलट गया था। हादसे में सवार संतोषी पत्नी शिशुपाल निवासी शिवपुरी फतेहपुर चौरासी तथा उसकी तेरह वर्षीय बेटी सावित्री, गीता पत्नी संजय निवासी मुझैया बांगरमऊ, विज्ञान पुत्र नन्हा निवासी कोकटमऊ मल्लावां जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में अनमोल पुत्र कमलेश निवासी हीरापुर बस से गिरकर घायल हो गया। तीसरी घटना में सूरज पुत्र कैलाश व पिंकी पुत्री अजय निवासी भिखारी पुरवा बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।
चौथी अन्य घटना में अमन पुत्र अखिलेश निवासी रबड़ी घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




