
शिक्षक और अभिभावक के सहयोग से बढ़ेगा शिक्षा का स्तर
संक्षेप: Unnao News - कंपोजिट विद्यालय बछौरा में एक शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा स्तर में सुधार की बात की गई। समाजसेवी बृजेश शुक्ला ने शिक्षा को गांव...
हिलौली। कंपोजिट विद्यालय बछौरा में शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह हुआ। जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों के पारस्परिक सहयोग से ही शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी होने की बात कही गई। समाजसेवी बृजेश शुक्ला नें कहा की मेरा उद्देश्य क्षेत्र के साथ-साथ गांव का विकास है और गांव का समुचित विकास शिक्षा से ही संभव है। बीईओ सुरेश कुमार ने कहा कि हम ब्लॉक के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ब्रजेश शुक्ला नें अपनी पत्नी शुभी शुक्ला के साथ सभी शिक्षकों, आंगनवाणी कार्यकत्री, सहायिका, रसोईयां, आशाबहू, सफाई कर्मियों एवं सम्भ्रांत अभिभावकों एवं ग्रामवासियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




