Cyber Fraud Thugs Steal 18 000 by Tricking Victim with Fake Credit Card Link क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCyber Fraud Thugs Steal 18 000 by Tricking Victim with Fake Credit Card Link

क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी

Unnao News - क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के मोबाइल पर लिंक डाउनलोड करवा दिया और उसके खाते से 18,000 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 29 Dec 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी

पुरवा,संवाददाता। क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने मोबाइल पर लिंक डाउनलोड करा दिया और खाते से रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पर देकर कार्रवाई मांग की है। क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी कालीशंकर ने बताया कि शनिवार रात उसके मोबाइल नंबर पर दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बैंक से होने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जिसपर क्लिक करते ही मोबाइल पर एक ओटीपी आई। जिसे ठग ने पूछ लिया। ओटीपी बताने के बाद खाते से 18 हजार रुपए कट गए। मोबाइल पर खाते से रुपये कटने का मैसेज आने पर उसे ठगी की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।