ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावकटखने बंदर और मरकही गाय का आतंक

कटखने बंदर और मरकही गाय का आतंक

थाना क्षेत्र के बूचागाड़ा गांव में काले मुंह के बंदरो का एक समूह उत्पात मचाये है। उन्ही बंदरो के समूह में में एक कटखना ऐसा बंदर है जो आये दिन बूचागाड़ा के ग्रामीणों को काटकर घायल करता रहता है। उक्त...

कटखने बंदर और मरकही गाय का आतंक
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावWed, 14 Nov 2018 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के बूचागाड़ा गांव में काले मुंह के बंदरो का एक समूह उत्पात मचाये है। उन्ही बंदरो के समूह में में एक कटखना ऐसा बंदर है जो आये दिन बूचागाड़ा के ग्रामीणों को काटकर घायल करता रहता है। उक्त बंदर ने बुधवार को सुधीर पुत्र अमृतलाल 32 वर्ष व लाला पुत्र मनीराम 36 वर्ष को काटकर घायल कर दिया। इससे पूर्व भी कई ग्रामीणों को उक्त बन्दर काटकर घायल कर चुका है। जिसमे वीरेंद्र कुमार,रामकिशोर,कमलेश आदि लगभग आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो चुके है।इस बंदर से परेशान होकर लोग बच्चों को स्कूल भेजने भी डर रहे है। वही काली मिट्टी दबौली मार्ग पर बूचागाड़ा गांव के सामने एक आवारा गाय ने भी जमकर आतंक मचा रखा है। कई राहगीरों को मारकर घायल कर दिया है।उधर से निकल रहे पुलिस कर्मियों पर भी गाय ने हमला कर दिया लेकिन वह बाल बाल बच गए किसी को गम्भीर चोट नही आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें