ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावमुख्यमंत्री आज सौभाग्य योजना का करेंगे शुभारम्भ

मुख्यमंत्री आज सौभाग्य योजना का करेंगे शुभारम्भ

- चार एएसपी दस सीओ समेत भारी पुलिस बल लगाया गया

मुख्यमंत्री आज सौभाग्य योजना का करेंगे शुभारम्भ
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 16 Dec 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री रविवार को बीघापुर के ओसिया के निकट सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का शुभारम्भ करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को डीएम, एसपी से लेकर तहसील ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी दिन भर लगे रहे। मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के अधिकारी अरुण सिंह के नेतृत्व आई टीम ने डीएम व एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर गैर जिले से तीन अपर पुलिस अधीक्षकों को यहां लगाया गया है। इसके अलावा 10 पुलिस क्षेत्राधिकारी व 25 इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष स्तर के लगाए गए हैं। डीएम रविकुमार एनजी ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिनकी जहां पर ड्यूटी लगाई गई है वह समय से पहले वहां पहुंच अपने अधीनस्थ अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा। सभी अधिकारी देख लें कि उनकी जहां पर ड्यूटी लगाई गई है वही पर रहें। एसपी पुष्पाजंलि ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पूरी तत्परता के साथ जहां पर उन्हें लगाया गया है वह समय से पहुंचे। लखनऊ से आए प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने तैयारियों के बाबत अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें