चेचक के लक्षण पर स्वास्थ्य परीक्षण
Unnao News - मियागंज ब्लाक के जलालाबाद गांव में चेचक के लक्षण पाए गए। युवक और युवती में चिकन पाक्स के लक्षण मिले। एक परिवार दिल्ली से आया था और इसके दो दिन बाद लक्षण दिखाई दिए। स्वास्थ्य विभाग ने जांच की और 13...

चकलवंशी। मियागंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजरा जलालाबाद गांव में चेचक के लक्षण लोगों में दिखाई दिए तो हड़कंप मच गया। सूचना स्वास्थ्य केंद्र मियागंज के चिकित्सा प्रभारी डा नितिन श्रीवास्तव को दी गई। जिस पर वह स्वस्थ्य विभाग को भेजकर परिक्षण कराया। यहां एक युवक और युवती चिकन पाक्स के लक्षण मिले। मल्हीमऊ ग्राम पंचायत मजरा जलालाबाद गांव निवासी एक परिवार दिल्ली से गांव आया था और दो दिन बाद लौट गया। उसके बाद पंकज पुत्र भइया लाल के शरीर में दाने दिखाई पडने लगे और लोगों ने खुजली की शिकायत की। ग्राम प्रधान दयाराम ने मियागंज चिकित्सा प्रभारी डा नितिन श्रीवास्तव को सूचना दी।
गुरुवार को डॉ. इमरान व डॉ. विकास टीम के साथ गांव पहुंचे और आधा सैकडा लोगों का परीक्षण किया। जिसमें 13 लोगों को चिन्हित कर उन्हें वैक्सीन लगवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।