ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावइंटरव्यू देने आई नर्स को कार ने रौंदा, मौत

इंटरव्यू देने आई नर्स को कार ने रौंदा, मौत

-पत्नी की मौत पर पति बेसुध, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इंटरव्यू देने आई नर्स को कार ने रौंदा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 16 Dec 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद

पति के साथ सोहरामऊ स्थित मेडिकल कॉलेज में इंटरव्यू देने आई नर्स सड़क पार करते समय कार की चपेट में आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तराखंड के नैनीताल हल्द्वानी निवासी प्रिया विनायक 52 पत्नी विनायक गुरुवार की देर शाम पति के साथ सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज इंटरव्यू देने आई थी। कानपुर से बस के माध्यम से वह सोहरामऊ पहुंची। पति के साथ सड़क पार करने लगी। इस बीच पति सड़क पार कर गया और पत्नी को कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवारों ने मौके से भागने की कोशिश की पर लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इधर घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रिया इससे पहले झांसी स्थित राजाराम हॉस्पिटल में नर्स के पद पर तैनात थी। गुरुवार को अपने पति के संग सोहरामऊ स्थित मेडिकल कॉलेज में इंटरव्यू देने आई थी। प्रिया अपने पीछे दो बेटियां बागेश्री व सुर्वणा को छोड़ गई। पत्नी की मौत से पति बेसुध है। वहीं घटना को अंजाम देने वाली वाहन व चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें