ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावजेसीबी से माइनर की सफाई करा मजदूरों के हक पर डाल रहे डाका

जेसीबी से माइनर की सफाई करा मजदूरों के हक पर डाल रहे डाका

नवई (उन्नाव) | संवाददाता एक ओर जहां सरकार गरीब मजदूरों को गरीब कल्याण योजना के तहत गांव में ही रोजगार दिलाने का दावा कर रही है, वहीं सिंचाई...

जेसीबी से माइनर की सफाई करा मजदूरों के हक पर डाल रहे डाका
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 30 Nov 2021 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

नवई (उन्नाव) | संवाददाता

एक ओर जहां सरकार गरीब मजदूरों को गरीब कल्याण योजना के तहत गांव में ही रोजगार दिलाने का दावा कर रही है, वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से ठेकेदार माइनर व रजबहों की सफाई मजदूरों को दर किनार कर जीसीबी से कराकर सरकारी धन ठिकाने लगा रहे हैं।

हसनगंज तहसील क्षेत्र के आसीवन ब्रांच से निकली झलोतर-फिरोजाबाद माइनर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। मजदूरों को दर किनार कर ठेकेदार जेसीबी से सफाई के नाम पर घास फूस कटवाकर खानापूरी कर रहे हैं। माइनर से जुड़े सैकड़ों किसान इसी माइनर से सिंचाई करते हैं मगर हर बार सफाई के नाम पर अधिकारी ठेकेदार से साठगांठ कर सरकारी धन की लूट करते हैं। एसडीएम रामदत्त राम ने बताया कि जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें