Bride Files Dowry Harassment Complaint Against In-laws in Mahai Village ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBride Files Dowry Harassment Complaint Against In-laws in Mahai Village

ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

Unnao News - महाई गांव की विवाहिता दीपाली ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दीपाली का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और जब मांग पूरी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 12 Sep 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के महाई गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महाई गांव निवासी दीपाली ने बताया कि गांव के ही शिवदत्त के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इसीलिए उसके पिता राजू ने शिवदत्त के साथ उसको विदा कर दिया था। कुछ समय बाद पति, सास और ननद आपस में मशविरा कर दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले जब ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। तब विरोध करने पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर घर से भगा दिया।

थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।