आरएस पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
Unnao News - बांगरमऊ के आरएस पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। बालक वर्ग में नोबल हाउस ने सिंगल्स फाइनल में पीस हाउस को 2-1 से हराया। बालिका वर्ग में यूनिटी हाउस ने नोबल हाउस को 3-0 से हराया।...

बांगरमऊ, संवाददाता। संडीला रोड स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ। इसमें बालक वर्ग में नोबल हाउस ने सिंगल्स के फाइनल में पीस हाउस को तीन सेट के मैच में 2-1 से हरा दिया। बालिका वर्ग के सिंगल्स फाइनल में यूनिटी हाउस ने नोबल हाउस को तीन सेट के मुकाबले 3-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट के बालक वर्ग के डबल्स मैच के फाइनल में होप हाउस ने यूनिटी हाउस को हरा दिया। बालिका वर्ग के डबल्स मैच के फाइनल में पीस हाउस ने नोबल हाउस को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। बैडमिंटन प्लेयर्स शुभराज, सक्षम, अंश, गगन, प्रतीक , अथर्व, आयुष, उत्कर्ष सोनी तथा बालिका वर्ग में प्रज्ञा, शिफा, श्रेया, खुशी, उमरा, आराध्या, श्रीति आदि रहे। विद्यालय प्रबंधक रिज़वान अहमद ने विजेता बैडमिंटन प्लेयर्स को शील्ड देकर पुरुस्कृत किया। बैडमिंटन कोच पवन सूर्यवंशी को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।