ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावदो दिन के अंदर फसल नुकसान का करें आकलन

दो दिन के अंदर फसल नुकसान का करें आकलन

कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा तथा जिला के प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण ने कहा है कि अतिवृष्टि ,ओला वृष्टि से हुए नुकसान क ा सर्वे कराकर दो दिन के अंदर रिर्पोट सौंपी जाए। जिससे किसानों को जल्द से...

दो  दिन के अंदर फसल नुकसान का करें आकलन
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 14 Mar 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा तथा जिला के प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण ने कहा है कि अतिवृष्टि ,ओला वृष्टि से हुए नुकसान क ा सर्वे कराकर दो दिन के अंदर रिर्पोट सौंपी जाए। जिससे किसानों को जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाए।

प्रभारी मंत्री शनिवार को विधायकों तथा जिले के अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित सभागार में आतिवृष्टि तथा ओलावृष्टि से हुए नुकासन की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर वह जनपद आई हैं। उन्होंने एडीएम राकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सभी एसडीएम क्षेत्रीय विधायकों के साथ बैठकर कर किसान वार नुकसान की सूची बनाए। तथा विधायकों को यह सूची जरुर सौंपे। जिससे कोई भी लाभ से छूट न पाए। बैठक में सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता,बंबालाल दिवाकर, अनिल सिंह, एमएलसी सुनील साजन,ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह, सीडीओ डा रजेश प्रजापति मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें