ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में आशा कार्यकत्री हड़ताल पर, आज लखनऊ में धरना

उन्नाव में आशा कार्यकत्री हड़ताल पर, आज लखनऊ में धरना

उन्नाव | संवाददाता राज्य कर्मचारी का दर्जा और 18 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग कर रही आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी...

उन्नाव में आशा कार्यकत्री हड़ताल पर, आज लखनऊ में धरना
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 26 Oct 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव | संवाददाता

राज्य कर्मचारी का दर्जा और 18 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग कर रही आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य कार्यक्रमों से विरत आशा कार्यकर्ताओं ने निराला प्रेक्षागृह में धरना दिया। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जिले में तैनात आशा आज लखनऊ के लिए कूच करेंगी।

निराला प्रेक्षागृह में एकजुट शहरी क्षेत्र की आशाओं ने कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत कड़ी हैं। कोरोना संक्रमण काल में बिना डरे उन्होंने काम किया। सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में वह सक्रिय भूमिका निभाती हैं। हालांकि सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही। उनकी मांग है कि उन्हें 18 हजार रुपये मानदेय दिया जाए। सरकार उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा भी दे।

निराला प्रेक्षागृह में धरना दे रहीं आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले की सभी आशा 26 अक्तूबर को लखनऊ ईको गार्डेन में धरना देंगी और अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें