ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नाव40 करोड़ रुपए लागत से कार्यों की योजना को स्वीकृत

40 करोड़ रुपए लागत से कार्यों की योजना को स्वीकृत

बीघापुर, संवाददाता । ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछले साल

40 करोड़ रुपए लागत से कार्यों की योजना को स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 21 May 2022 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बीघापुर, संवाददाता ।

ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछले साल 80 लाख रुपए से हुए कार्यों की हकीकत परखने के साथ आगे साल के लिए चार करोड़ रुपए लागत से कराए जाने वाले कार्यों की योजना स्वीकृत हुई। बैठक में 60 से ज्यादा सदस्यों ने अपने प्रस्ताव रखे।

शनिवार को हुई बैठक ब्लाक प्रमुख पुष्पा पासवान की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें एमएलसी रामचंद्र प्रधान भी शामिल रहे। बीडीओ दिनेश यादव ने बताया कि गत वर्ष 16 कार्य 80 लाख रुपए लागत से कराए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पंकज पांडे ने स्वास्थ्य योजनाओं, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश सचान ने पशु संरक्षण व गौशालाओं में मवेशियों के रखरखाव संबंधी जानकारी दी। प्रभारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी प्रवेंद्र कुमार ने सामूहिक विवाह योजना पेंशन व परिवारिक लाभ तथा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एके गुप्ता ने महिला समूह के विषय में जानकारी दी। इंदेमऊ प्रधान मनोज सिंह ने गांव में बंद पड़े वैलनेस सेंटर चालू कराए जाने की मांग रखी। आपूर्ति विभाग से कोई भी कर्मचारी नहीं। जिससे अंत्योदय व पात्र गृहस्थी की पात्रता की जानकारी चाहने पर बीडीओ ने जानकारी दी। विद्युत विभाग, जलनिगम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहे। जवाब न मिलने से सदस्यों में रोष रहा। बैठक शुरू होने के 1 घंटे में ही प्रमुख पुष्पा पासवान की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इस दौरान भाजपा नेता सनी सिंह, आशीष बाजपेई अटल, अजीत बॉबी, पवन पासवान,अमरेश दीक्षित, बेचेलाल, उमाशंकर कुशवाहा, अज्जू सिंह, लीलावती, उमेश बाबू, मिथिलेश कुमारी, गेंदा देवी, ओम प्रकाश आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें