सहबसी में कोरोना का एक और मरीज मिला
सहबसी में कोरोना का एक और मरीज मिला

आसीवन थाना क्षेत्र के सहबसी गांव में एक और श्रमिक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। कोरोना की पुष्टि के बाद श्रमिक को बिछिया एल वन अस्पताल लाया गया इससे पूर्व गांव में तीन श्रमिक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
आसीवन के सहबसी गांव में एक सप्ताह पूर्व श्रमिक महाराष्ट्र से लौटे थे। श्रमिकों को स्कूल में क्वारन्टीन कराया गया था। जिसमें तीन श्रमिकों को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य श्रमिकों के संक्रमित होने की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जिसमें सोमवार को एक और श्रमिक को कोरोना संक्रमित पाया गया था। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बिछिया स्थिति सेंटर में भेज दिया गया है। सहबसी गांव में अब तक 4 युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे गांव में ग्रामीण भयभीत हो गए हैं।
