ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावएम्बुलेंस चालकों ने थाली बजाकर जताया विरोध

एम्बुलेंस चालकों ने थाली बजाकर जताया विरोध

Ambulance drivers protested by playing a plate

एम्बुलेंस चालकों ने थाली बजाकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 22 Sep 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सोमवार को 108 व 102 एम्बुलेंस चालको ने प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस का हूटर व थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

जिला अस्पताल में मौजूद 108 व 102 एम्बुलेंस चालकों व ईएमटी स्टाफ ने कहा कि बिना कारण एडवांस लाइफ सपोर्ट स्टाफ को सेवा समाप्त करने का नोटिस थमा दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे खुद की जान खतरे में डालकर उन्होंने सेवा दी। प्रधानमंत्री ने कोरोना वारियर का रूप देकर उनके सम्मान में थाली बजवाई थी। ऐसे में अब वह थाली बजाकर याद दिलाना चाहते हैं कि वही कोरोना योद्धा हैं जिनके सम्मान में थाली बजाई गई थी। उन्होंने मांग की कि उन्हें उनकी नौकरी वापस दी जाए। प्रदर्शन के दौरान जिला अस्पताल में 50 से अधिक कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें