ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावरेलवे पुल की कोठी दरकने के बाद दो नंबर कोठी की स्प्रिंग धंसी

रेलवे पुल की कोठी दरकने के बाद दो नंबर कोठी की स्प्रिंग धंसी

शुक्लागंज, संवाददाता। गंगा नदी पर अंग्रेजों का बनाया हुआ रेलवे पुल है। मियाद...

रेलवे पुल की कोठी दरकने के बाद दो नंबर कोठी की स्प्रिंग धंसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 22 Jan 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्लागंज, संवाददाता।

गंगा नदी पर अंग्रेजों का बनाया हुआ रेलवे पुल है। मियाद पूरी होने पर कई जगह कोठियां दरक गई हैं। अप लाइन की ओर ट्रेनों के भार और धमक के कारण कोठी की स्प्रिंग भी धंस गई है। शनिवार को संबंधित इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचे और काफी देर तक जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की।

लखनऊ कानपुर अप लाइन के रेलवे के दूसरे पिलर की स्प्रिंग धंस गई है। जिससे ट्रेनों के संचालन में लोच की शिकायत बताई गई। जिसके बाद शनिवार सुबह ब्रिज के इंजीनियर ज्ञानेश्वर मीणा टीम के साथ पहुंचे। कोठी के चारों ओर जांच पड़ताल की। सीढ़ी से कोठी और पुल के बीच पहुंचे। जहां स्प्रिंग काफी धंसी नजर आई। जिससे वह दंग रह गये। उन्होंने बताया कि पुल काफी पुराना है, कोठियों में कई जगह दरारें आ चुकी हैं। वहीं बताया कि ट्रेनों का इधर भार अधिक बढ़ गया है। वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ी है। ट्रेनों की धमक के कारण स्प्रिंग धंसी है। इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है। संबंधित अधिकारियों को सौंपी जायेगी। जिसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि क्या करना है, फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें