ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में टीबी यूनिट के 3 कर्मी समेत 60 संक्रमित

उन्नाव में टीबी यूनिट के 3 कर्मी समेत 60 संक्रमित

60 infected including 3 TB unit personnel in Unnao.

60 infected including 3 TB unit personnel in Unnao.
1/ 260 infected including 3 TB unit personnel in Unnao.
60 infected including 3 TB unit personnel in Unnao.
2/ 260 infected including 3 TB unit personnel in Unnao.
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 25 Aug 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। मंगलवार को टीबी यूनिट के तीन कर्मचारी समेत 60 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक वृद्ध की मौत हो गई।

पुरवा कस्बा निवासी वृद्ध को सांस लेने में तकलीफ होने परिजनों ने कानपुर में भर्ती कराया था। जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। परिजन इलाज के लिए उसे हैलट लेकर पहुंचे। जहां भर्ती होने से पहले वृद्ध की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को जिले में 33 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। असोहा में सोमवार को संक्रमित पाए गए क्लीनिक संचालक के संपर्क में रहने वालों में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

पुरवा में एक बैंक कर्मी और सिपाही कोरोना से संक्रमित मिला। जिसके बाद क्लीनिक बन्द करा दिया गया। इसके अलावा शुक्लागंज में आठ, पुरुष अस्पताल में दो, फतेहपुर चौरासी में एक, सफीपुर में चार, औरास में महिला, मियागंज में दो, नवाबगंज में दो लोग संक्रमित मिले। जिसमें 12 लोगों को आइसोलेट कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें