ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नाव40 फीसदी किसानों ने नहीं उठाया शीतगृह से आलू

40 फीसदी किसानों ने नहीं उठाया शीतगृह से आलू

- आलू उठाने कोल्ड स्टोरेज से आई नोटिसों का भी नहीं हुआ असर

40 फीसदी किसानों ने नहीं उठाया शीतगृह से आलू
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 16 Dec 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद

आलू की मंदी की वजह से 40 प्रतिशत किसानों ने इस वर्ष कोल्ट स्टोरेज से आलू की उठान नहीं की। मजबूरी में शीतगृहों के प्रबंधतत्र ने आलू औने पौने दामों में ब्रिकी कर शीतगृह खाली किए। कई शीतगृहों में आलू अधिक होने के कारण बाहर निकाल कर फेंक दिया। मंदी से इस वर्ष आलू की बुआई पिछले वर्ष से 35 फीसदी कम किसानों ने की।

आलू उत्पादकों की लागत न निकलने से कोल्ड स्टोरेज में जमा आलू की निकासी करने से किसान कतराते रहे। कोल्ड स्टोरेज में जमा आलू की निकासी के लिए स्टोरेज के प्रबंधक किसानों को अपनी आलू उठाने के लिए नोटिस पर नोटिस दिए फिर भी किसान आलू उठाने को तैयार नहीं हुए। हालत यह है कि दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक तक अभी लगभग 60 प्रतिशत ही आलू का उठान किया गया है। जिले में कुल 20 कोल्ड स्टोरेज हैं, जिनमें से 18 चालू हालत में हैं। इनमें 92,910 मीट्रिक टन आलू का भण्डारण किया गया था। नवम्बर के आखिर तक शीतगृहों से आलू का उठान कोल्ड स्टोरेजों से हो जाता है। इस बार दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक भी आलू उठान का कार्य पूरा नहीं हो पाया। मंदी के कारण अब तक 65,197 मीट्रिक टन आलू की उठान ही हो पाई है। आलू की उठान का एक मात्र कारण किसानों को आलू का भाव न मिलना है। आलू पैदावार की लागत अधिक और बिक्री के वक्त दाम जरूरत से अधिक गिरने से आलू उत्पादक बहुत ही परेशान हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि आगे की आलू की फसल की बुआई की जाए कि नहीं। इसी उधेड़बुन में आलू की बुआई किसानों ने इस बार कम की। सहायक जिला उद्यान अधिकारी आरवी वर्मा ने कहा कि आलू किसानों की समस्याओं के लिए बनाई गई समिति की बैठक हो चुकी है। किसानों के हित में उपाय निकाला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें