Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावसावन का आखिरी सोमवार, हर-हर बम-बम के उद्घोष से गूंजे शिवालय

सावन का आखिरी सोमवार, हर-हर बम-बम के उद्घोष से गूंजे शिवालय

उन्नाव में सावन के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह चार बजे से ही घंटे, शंख और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। भक्तों ने शिवलिंग पर विभिन्न...

सावन का आखिरी सोमवार, हर-हर बम-बम के उद्घोष से गूंजे शिवालय
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 19 Aug 2024 08:46 AM
हमें फॉलो करें

उन्नाव, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार पर भोर पहर से शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। जगह-जगह रुद्राभिषेक व श्रीरामचरित मानस का पाठ चलता रहा। शिव मंदिरों में घंटा, शंख और बम-बम भोले के स्वरों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था। मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लगे भक्त दर्शन के लिए अपनी बारी का काफी देर तक इंतजार करते रहे।

शहर के मगरवारा स्थित गोकुलबाबा, श्रीसिद्धनाथ, श्रीझंडेश्वर, श्रीरामेश्वर व श्रीजागेश्वर महादेव मंदिर समेत शहर के समस्त शिव मंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों की भारी भीड़ रही। अलसुबह चार बजे से ही मंदिरों में घंटा, शंख और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। शहर के अधिकतर शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक व श्रीरामचरित मानस का पाठ दिन भर चलता रहा।

भक्तों ने शिवलिंग पर बेल, धतूरा, भांग, दूब, दही, दूध, शहद, बेलपत्र, शमीपत्र, चावल समेत अनेक चीजें चढ़ाकर भोलेबाबा को प्रसन्न किया और मनवांछित फल की कामना की। मंदिर के बाहर सजी दुकानों में महिलाओं ने घरेलू उपयोग की चीजें खरीदी। सुबह 6 बजे मंदिर में पहली महाआरती हुई। भक्तों को कोई असुविधा न हो सके। इसलिए फोर्स भी मौजूद रहा।

आखिरी सोमवार और पूर्णिमा होने के चलते गंगा तटों पर स्नानार्थियों की खासी भीड़ रही। जिले के बक्सर, गंगाघाट, कोलुहागाड़ा, परियर, नानामऊ आदि घाटों पर स्नान का सिलसिला भोर पहर से ही शुरू हो गया था। भक्तों ने गंगा में स्नान कर ध्यान किया और उसके बाद घाटों पर मौजूद गंगा पुत्रों को दान भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें