Hindi NewsUP Newsuniversity girl student called her friends and got a student beaten up brutally
यूनिवर्सिटी की छात्रा का कारनामा, दोस्तों को बुलवाकर छात्र को बेरहमी से पिटवाया

यूनिवर्सिटी की छात्रा का कारनामा, दोस्तों को बुलवाकर छात्र को बेरहमी से पिटवाया

संक्षेप: वह एमएससी फिजिक्स का छात्र है। सोमवार को अंतिम परीक्षा देने के बाद वह डिपार्टमेंट से बाहर निकला तो साथ ही पढ़ने वाली छात्रा के इशारे पर बाहरी लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनके कपड़े फट गए, चोट लगी और मोबाइल भी टूट गया।

Tue, 24 June 2025 06:59 AMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, बरेली
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने साथियों को बुलाकर एक अन्य छात्र की जमकर पिटाई करा दी। इस मामले में पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है। छात्र के साथ हुई इस घटना की कैंपस में चर्चा है। पीड़ित छात्र ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस अभी इस मामले में जानकारी होने से इनकार कर रही है।

निशांत शर्मा का कहना है कि वह विश्वविद्यालय में एमएससी फिजिक्स के छात्र हैं। सोमवार को अंतिम परीक्षा देने के बाद वह डिपार्टमेंट से बाहर निकले तो साथ ही पढ़ने वाली छात्रा के इशारे पर सात-आठ बाहरी लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनके कपड़े फट गए, चोट लगी और मोबाइल भी टूट गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के बचे हिस्सों में 24 घंटे में छा जाएगा मानसून, आज 16 जिलों में झमाझम बारिश

उनका आरोप है कि छात्रा ने अपने बाहरी दोस्तों बुलाकर उनकी पिटाई कराई। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि छात्रा की इस छात्र से दुश्मनी क्या है? और आखिर उसने दोस्तों को बुलाकर इस तरह उसकी पिटाई क्यों कराई। लोग इस घटना से हैरान हैं।

ये भी पढ़ें:30 जून को जारी होगी शिक्षकों के तबादले की लिस्ट, यूपी के सभी बीएसए को आदेश जारी

पहले भी मारपीट का आरोप

निशांत शर्मा का कहना है कि छात्रा के कहने पर ही 17 जून को भी साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने कमरे पर जाकर उनसे मारपीट की थी। अब एक बार फिर उसने यही किया। छात्रा ने दोबारा उनसे मारपीट कराई है। इस मामले में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। बारादरी पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन क्या कदम उठाता है, इस पर सबकी नजर है। छात्र का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |