Hindi NewsUP Newstwo youths jumped over the boundary of air force campus caught by security personnel police launched an investigation
एयरफोर्स कैंपस की बाउंड्री में कूदे दो युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा; पुलिस ने शुरू की जांच

एयरफोर्स कैंपस की बाउंड्री में कूदे दो युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा; पुलिस ने शुरू की जांच

संक्षेप: दोनों युवकों ने संवेदनशील तकनीकी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। ऐसी घटना वायुसेना की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों युवक वर्जित क्षेत्र में क्यों आए, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Wed, 8 Oct 2025 06:54 AMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के फॉरेस्ट क्लब में सोमवार रात में बर्थ डे पार्टी के दौरान मारपीट के दौरान भागने के चक्कर में देवरिया के दो युवक बाउंड्री कूद कर एयरफोर्स परिसर के निषिद्ध क्षेत्र में घुस गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और अधिकारियों को सूचना दी। लंबी पूछताछ के बाद दोनों को खोराबार थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पकड़े गए युवकों की पहचान सुमित सिंह निवासी कुईया, थाना भलुअनी और देव सिंह निवासी मटवलिया, सिविल लाइंस देवरिया के रूप में हुई है। उनके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था। दो मोबाइल फोन, 440 रुपये नकद और एक कार की चाबी बरामद हुई। विंग कमांडर अंकित अस्थाना ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में अब पर्यटन से रुपयों की बारिश, 776 करोड़ कमाई; ये हैं 10 प्रमुख स्पॉट

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने संवेदनशील तकनीकी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। ऐसी घटना वायुसेना की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोनों युवक वर्जित क्षेत्र में क्यों आए, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में बारिश के दिन बचे चार, मानसून चला जाएगा सरहदों से दूर

भगदड़ पर एयरफोर्स परिसर में घुसे थे

एयरफोर्स परिसर के निषिद्ध क्षेत्र में सोमवार की रात घुसे देवरिया के दो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि एक युवक की बर्थ डे पार्टी थी उसने अपने दोस्तों को फारेस्ट क्लब में बुलाया था। खाना खाने के दौरान किसी लड़के की कोहनी दूसरे से टच कर गई थी इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और यह मारपीट में बदल गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। उधर, खुद को बचाने के लिए दोनों युवक फारेस्ट क्लब की बाउंड्री कूद कर एयरफोर्स परिसर में चले गए। उधर, पुलिस ने आठ युवकों का शांतिभंग में चलान किया।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |