लखनऊ में मोमोज खाने गई नाबालिग के साथ 2 युवकों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर ईंट पत्थरों से मारा
- लखनऊ में मोमोज खाने गई एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर ईंट मारकर घायल कर मौके से फरार हो गए। बदहवास हालत में खून से लथपथ किशोरी जब घर लौटी तो परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई।
यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीकेटी अस्ती क्रॉसिंग के पास मोमोज खरीदने गई 14 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। विरोध पर ईंट मार कर घायल कर आरोपित भाग निकले। बदहवास हालत में खून से लथपथ किशोरी घर लौटी। बेटी को देख परिवार वाले सहम गए। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। रविवार को पीड़िता ने बीकेटी कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मूसा नगर निवासी 14 वर्षीय किशोरी के मुताबिक शनिवार रात करीब आठ बजे वह अस्ती रोड के पास मोमोज लेने गई थी। ठेले के पास पहुंचने पर बरगदी निवासी ऐश और उसका एक साथी खड़ा था। वे घर लौट रही किशोरी का पीछा करने लगे। ठेले से चंद कदम दूर पहुंचते ही आरोपितों ने किशोरी को जंगल की तरफ घसीट लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और गैंगरेप किया। किशोरी की आवाज दबाने के लिए आरोपियों ने उसके मूंह में कपड़ा ठुंसा था।
बुरी तरह से की मारपीट
पीड़िता के मुताबिक ऐश और उसके साथी ने बुरी तरह से मारपीट की है। किशोरी ने विरोध करने का प्रयास किया था। इस पर आरोपितों ने ईंट उठा कर किशोरी के हाथ पर मार दी। वह दर्द से बिलखने लगी। आरोप है कि ऐश और उसके दोस्त की पिटाई से किशोरी के शरीर पर कई जगह गहरी चोट लगी। पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप करने के बाद आरोपित उसे जंगल में ही छोड़ कर भाग गए थे। वह किसी तरह से घर लौटी और परिवार को आपबीती बताई।
गैंगरेप और एससी एसटी की धारा में केस
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पीड़िता ने रविवार को तहरीर दी। इस पर गैंगरेप और एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।