
रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़कर ट्रैक पर फंसा ट्रक, यूपी के बदायूं में बड़ा हादसा टला
संक्षेप: यूपी में बदायूं-बरेली हाइवे पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रक रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़कर ट्रैक पर पहुंचकर फंस गया। संयोग से उस वक्त कोई ट्रेन नहीं जा रही थी। हादसे के बाद लालकुआं-मथुरा एक्सप्रेस व कासगंज-बरेली पैसेंजर रोक दई गई। हाईवे पर भी जाम लग गया।
यूपी में बदायूं-बरेली हाईवे पर मलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को बड़ा हादसा चल गया। सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक क्रॉसिंग के बूम को तोड़ता हुआ ट्रैक पर जाकर फंस गया। संयोग से उस वक्त कोई ट्रेन नहीं जा रही थी। हादसा ट्रक चालक को झपकी आने के चलते हुआ। तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारू किया गया। इस दौरान लालकुआं-मथुरा एक्सप्रेस व कासगंज-बरेली पैसेंजर रोकी गईं जबकि हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर भागे चालक के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है।
अलीगढ़ से सीमेंट लादकर बरेली होते हुए उत्तराखंड के टनकपुर की ओर जा रहे 22 चक्का ट्रक के चालक को मालगांव फाटक के पास झपकी आ गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक मालगांव क्रॉसिंग के बूम को तोड़ता हुआ ट्रैक पर जाकर फंस गया। ट्रक फंसने की जानकारी रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने तत्काल पैनल कक्ष में तैनात स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने आसपास के स्टेशनों पर घटना की सूचना दी, जिससे इस रूट की ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया।
आरपीएफ और बिनावर थाना पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक पर फंसे ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। रेलवे के सेक्शन इंजीनियरों ने ट्रैक की मरम्मत के बाद उसे चालू कराया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस दौरान बरेली से आ रही लालकुआं-मथुरा एक्सप्रेस को बदायूं रेलवे स्टेशन पर दो घंटे 10 मिनट जबकि कासगंज-बरेली पैसेंजर को घटपुरी के पीछे स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान बदायूं-बरेली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं, बदायूं जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर रामप्रताप सिंह ने बताया कि चालक को झपकी आ गई थी, जिससे ट्रक मलगांव क्रासिंग का बूम तोड़कर ट्रैक पर पहुंच गया। घटना के बाद चालक भाग गया। ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और ट्रैक सही कर यातायात सुचारू कराया गया। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे रेलवे को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लेखक के बारे में
Yogesh Yadavयोगेश यादव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं।
और पढ़ें



