ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटा, पेड़ से टकराने के बाद लगी आग, जिंदा जले पुलिस दंपति
- मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया। डंपर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के कारण 11 हज़ार की लाइन टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई। जिससे दंपति की जलने से मौत हो गई।
यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग परएक मोटरसाइकिल को तेज गति से जा रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी, हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। डंपर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के कारण 11 हज़ार की लाइन टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई। जिससे दंपति की जलने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी बबलू वर्मा ने बताया कि सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बा के रहने वाले सुधीर कुमार और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे। वर्तमान में दोनों मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात थे। मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान दंपति कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे, तभी पीछे से आ रहे ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ने दंपति को टक्कर मार दी और दोनों को घसीटा हुआ सड़क से नीचे उतर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पेड़ से टकराने के बाद डंपर रुक गया, लेकिन पेड़ के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन टूटने से डंपर के केबिन व बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों और मुरादाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। उधर हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक और पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।