Traveling from Lucknow to Gorakhpur will be difficult many trains including Intercity Express will be canceled लखनऊ से गोरखपुर आना-जाना होगा मुश्किल, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 29 और 30 को रहेगी कैंसिल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Traveling from Lucknow to Gorakhpur will be difficult many trains including Intercity Express will be canceled

लखनऊ से गोरखपुर आना-जाना होगा मुश्किल, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 29 और 30 को रहेगी कैंसिल

  • लखनऊ से गोरखपुर आना-जाना ट्रेन यात्रियों के लिए मुश्किल होगा। अब बस्ती से गोविंदनगर के बीच काम के कारण ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से 29 और 30 मार्च को इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें कैंसिल रहेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से गोरखपुर आना-जाना होगा मुश्किल, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 29 और 30 को रहेगी कैंसिल

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से गोरखुपर रूट पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम कराया जा रहा है। अब बस्ती से गोविंदनगर के बीच काम के कारण ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से 29 और 30 मार्च को 15031/15032 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम जं. भी दो दिन निरस्त रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई ट्रेनों का रूट बदला भी गया है। इसमें 28 मार्च को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 29 मार्च 2565 दरभंगा-नई दिल्ली, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा, 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस, 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 13020 काठगोदाम-हावड़ा, 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस भी गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

ये भी पढ़ें:कानपुर-जम्मू समेत 3 जोड़ी ट्रेनें 30 अप्रैल तक कैंसिल, कई का रूट बदला

ये ट्रेनें भी प्रभावित

29 मार्च का 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर स्टेशन तक ही आएगी और वापसी में 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर स्टेशन से चलाई जायेगी। 28 मार्च 12522 एर्णाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस सवा घंटे, 29 मार्च को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 50 मिनट, 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मिनट, 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 30 मिनट और 15707 कटिहार-अमृतसर डेढ़ घंटे की देरी से चलेंगी। 30 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें