trauma care network will soon be built in up 55 modular operation theaters chc will also be improved यूपी में ट्रॉमा केयर नेटवर्क जल्‍द, बनेंगे 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर; CHC भी संवरेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़trauma care network will soon be built in up 55 modular operation theaters chc will also be improved

यूपी में ट्रॉमा केयर नेटवर्क जल्‍द, बनेंगे 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर; CHC भी संवरेंगे

  • चार ट्रॉमा सेंटर भी अत्याधुनिक बनेंगे। नई एएलएस एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी बेहतर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य के साथ ही पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को भी पंख लगेंगे। केंद्र सरकार ने प्रदेश में इन कामों के लिए करीब 331 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, राजकुमार शर्मा, लखनऊSun, 29 Dec 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में ट्रॉमा केयर नेटवर्क जल्‍द, बनेंगे 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर; CHC भी संवरेंगे

UP Trauma Care Network: लोगों को इमरजेंसी में तत्‍काल उचित इलाज मिल सके इसके लिए यूपी में जल्द ट्रॉमा केयर नेटवर्क स्थापित होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश में एनसीआर सहित अन्य स्थानों पर 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटरों की स्थापना की जाएगी। चार ट्रॉमा सेंटर भी अत्याधुनिक बनेंगे। नई एएलएस एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भी सूरत संवरेगी। स्वास्थ्य के साथ ही पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को भी पंख लगेंगे। केंद्र सरकार ने प्रदेश में इन कामों के लिए करीब 331 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सारे काम इसी वित्तीय वर्ष में कराने होंगे, नहीं तो केंद्र ब्याज भी लगा सकता है।

केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को विशेष सहायता योजना के तहत 2024-25 के लिए कुल 330.96 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। इस धनराशि से स्वास्थ्य एवं पर्यटन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को वित्तीय सहायता मिलेगी। इस धनराशि से ट्रॉमा केयर नेटवर्क स्थापित किया जाएगा ताकि इमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। जिसमें 55 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की स्थापना के लिए 48.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर जिला स्तरीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे। इसके साथ ही 26 एएलएस एंबुलेंस की खरीददारी के लिए 7.80 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

इस योजना के तहत 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 11.02 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 4 ट्रॉमा सेंटर के लिए 3 उपकरणों की खरीददारी पर 22.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन कार्यों को स्वास्थ्य विभाग को 31 मार्च 2025 तक पूरा करना होगा।

खाद्य सुरक्षा नेटवर्क भी होगा मजबूत

इसके अलावा यूपी में खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी नेटवर्क को भी मजबूत किया जाएगा। इसके लिए 26.51 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसके अंतर्गत राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण किया जाएगा। जबकि मोबाइल वैन (फूड सेफ्टी व्हील्स) की खरीददारी की जाएगी। कुल 15 वैन खरीदी जाएंगी। साथ ही दो क्लीन फूड स्ट्रीट भी बनवाई जाएंगी। इसके लिए 13.50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस काम को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अंजाम देगा। इसके अलावा कई पर्यटन केंद्रों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।