Hindi NewsUP NewsTrainee constable dies after falling from roof in Firozabad
फिरोजाबाद में ट्रेनी कांस्टेबल की छत से गिरकर मौत, महकमे में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद में ट्रेनी कांस्टेबल की छत से गिरकर मौत, महकमे में मचा हड़कंप

संक्षेप: फिरोजाबाद में रिजर्व पुलिस लाइन में एक प्रशिक्षु कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।

Wed, 23 July 2025 06:05 PMPawan Kumar Sharma भाषा, फिरोजाबाद
share Share
Follow Us on

यूपी के फिरोजाबाद पुलिस लाइन में बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षी की छत से गिरकर मौत हो गई। साथी रिक्रूटों ने जब उसके शव को देखा तो हड़कंप मच गया। जैसे ही सभी रिक्रूटों में यह जानकारी पहुंची तो वह हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाया और पूरे मामले की जांच की बात कही तब मामला शांत हुआ। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गाजियाबाद केएम 17, प्रताप विहार सेक्टर 12 के रहने वाले किरनपाल सिंह का 30 साल का बेटा तरुण कुमार पुलिस लाइन में पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। वह बुधवार की सुबह परेड के बाद कमरे में चला गया। बताया जाता है कि इसी दौरान वह हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर चला गया। वह छत पर टहलने लगा। उसी दौरान आरटीसी बैरक नंबर एक की तीसरी मंजिल से गिरते दिखाई दिया। मौके पर ही मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद फूटा गुस्सा

मौके पर पहुंचे रिक्रूटों एकत्रित हो गए। उसके साथ के रिक्रूट उसे तुरंत उपचार को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मौत की पुष्टि कर दी। घटना से विभाग में हड़कंप मच गया। रिक्रूटों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिक्रूटों को समझाया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी, तब साथी रिक्रूटों का गुस्सा शांत हुआ।

एसपी सिटी ने की जांच कराने की बात

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद का कहना है कि रिक्रूटी तरुण कुमार की पुलिस लाइन में तीसरी मंजिल की छत से गिरकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कहां कहां चोटें थीं। मामले की जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी में रोते हुए बच्चों का वीडियो निकला स्क्रिप्टेड ड्रामा, प्रिंसिपल सस्पेंड

डीआईजी ने पहुंचकर जानकारी ली

पुलिस लाइन में रिक्रूटी की छत से गिरकर मौत का पता चलते ही डीआईजी शैलेश पांडेय पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने एसएसपी सौरभ दीक्षित से घटना के बारे में पता किया। मृतक रिक्रूटी तरुण के शव का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

भाई-भाभी बोले-मुकदमा दर्ज कराओ

तरुण की मौत का पता चलते ही उसके भाई अमित कुमार तथा भाभी राशि गाजियाबाद से शाम को फिरोजाबाद पहुंचे। उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई से बात की। पुलिस अधिकारियों से बात की। भाई ने सपा के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। अजीम भाई ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा है कि मामले की विभागीय जांच की जा रही है। यह जांच डीजी ट्रेनिंग और आईजी स्तर से होगी। जांच में अगर कोई दोषी आया तो कार्रवाई होगी।

रिक्रूटों के हंगामे का वीडियो वायरल

रिक्रूटों के हंगामे का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें फिरोजाबाद पुलिस लाइन का बोर्ड भी लगा नजर आ रहा है। रिक्रूटों द्वारा तेजी से नारेजाबी करते हुए दौड़ लगाई जा रही है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि वे गुस्से में भाग रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:GRP को मिली बड़ी सफलता, यात्री को 1.80 करोड़ रुपये कैश के साथ दबोचा

घटना के बाद पुलिस लाइन के गेट बंद रहा

रिक्रूट की मौत के बाद जांच को लेकर पुलिस लाइन में बाहरी लोगों का आवागमन रोक दिया था। पुलिस लाइन के गेट को पूरी तरह बंद रखा गया। पुलिस अधिकारियों के अलावा जो भी गेट पर पहुंचा उसको लौटाया गया।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |